समाजवादी नेता कैलाश यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Share

ग़ाज़ीपुर। समाजवादी पुरोधा एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्व. कैलाश यादव की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को सकरा स्थित लुटावन महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और अनुयायियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने तथा लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करने का संकल्प लिया।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने स्व. कैलाश यादव को सर्वसमाज का नेता बताते हुए कहा कि वे दबे-कुचले और शोषित वर्गों की आवाज थे। वे गरीबों के दुख-दर्द को अपना समझते थे और उनके हितों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उनकी सरलता, सौम्यता और व्यवहार कुशलता ने उन्हें न केवल गाजीपुर बल्कि पूरे प्रदेश में लोकप्रिय बनाया।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल या
दव ने कहा कि कैलाश यादव संघर्ष की मिसाल थे। ग्राम प्रधान से लेकर कैबिनेट मंत्री तक का उनका सफर संघर्षों से भरा था, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि वे सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने गरीबों के लिए हमेशा आवाज उठाई और उनके हक की लड़ाई लड़ी।इस अवसर पर विधायक ओमप्रकाश सिंह, विधायक मन्नू अंसारी, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा पूर्व मंत्री रमाशंकर राजभर, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, रमौतार यादव, राजेश यादव, मुलायम यादव सहित समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।सभा के अंत में विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव और लुटावन महाविद्यालय की प्रबंधक डॉ. विभा यादव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *