ललितपुर- के वी विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल चौकाबाग ललितपुर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष 28 नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई शिक्षक गण एवं स्टाफ गण एवं छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की शोक सभा में देश की एकता और अखंडता के लिए संदेश दिया गया एवं सरकार से मांग की पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब दिया जाए, प्रबंधक राजेश साहू नेताजी, डायरेक्टर डाक्टर ऋषि साहू ,प्रधानाचार्याश्रीमती समीम बेगम ,उप प्रधानाचार्या श्रीमती जागृति नामदेव, बाबूजी हरिशंकर झा, श्रीमती नीलम ठाकुर ,श्रीमती कोमल श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी साहू श्रीमती राजकुमारी यादव, रामदेवी ,हेमा सैनी ,श्रीमती पार्वती, श्रीमती राखी ,सत्यम, धर्मेंद्र, मुकेश आदि टीचर उपस्थित थे