ग्राम पंचायतों में लगा त्रिनेत्र फेल  

Share

महराजगंज तराई (बलरामपुर)/ विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत विभागीय निर्देश पर  सभी ग्राम पंचायतों में पिछले वर्ष ग्राम पंचायत स्तर पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए  हर ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत के अंदर हो रही गतिविधियों  व  ग्राम पंचायत में होने वाली घटनाओं पर शासन और प्रशासन को मदद मिल सके। कई ग्राम  पंचायत में लगा सीसी टीवी  कैमरा शो पीस बनाकर  रह गया है। जिम्मेदार इसको सही कराने में  रूचि नहीं दिखा रहे हैं। ग्रामीण राफातुल्लाह,मन्नू,जहीर,बोस पांडे,रामअचल, का कहना है कि प्रत्येक माह में सीसीटीवी कैमरा का रिचार्ज भी करवाना था लेकिन ना तो ग्राम पंचायत सचिव ने अभी तक रिचार्ज करवाया  है और ना ही खराब पड़े सीसीटीवी कैमरा को सही कराया  है। जिससे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने की शासन प्रशासन की मंशा धूमिल होती नजर आ रही है। जिन ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरा खराब है उनमें लैबुडवा, कनहरा, देवनगर, लाल बोझी, विजयीडीह, रामगढ़ मैटहवा, लैबुड्ढी, भुजेहरा, लाल नगर, गुलरिहा आदि है  गुलरिहा में एक महीने पहले सड़क निर्माण हो रहा था जिसमें सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरा ग्राम पंचायत ने उतरवा लिया था सड़क निर्माण हो जाने के बाद भी आज तक दोबारा नहीं लगाया गया। मिली जानकारी के अनुसार एकसीसीटीवी कैमरा की कीमत लगभग तीस हजार रुपए बताई जा रही है। हर ग्राम पंचायत में लगभग दो से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। लाखों की लागत खर्च करने के बाद भी ग्राम पंचायत में लगा सीसीटीवी कैमरा सफेद हाथी साबित हो रहा है।  खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर राजीव मोहन त्रिपाठी ने बताया कि संबंधित सचिवों को  निर्देशित किया गया है कि जल्द ही बंद सीसीटीवी कैमरा सही कर लिया जाए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *