सोनभद्र। टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) के चौथे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 26 जुलाई को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य करने के लिए जिला टीम सोनभद्र को सम्मानित किया गया। टीएससीटी के संस्थापक एवं अध्यक्ष विवेकानंद, सहसंस्थापक महामंत्री सुधेश पाण्डेय, सहसंस्थापक प्रबंधक महेन्द्र कुमार वर्मा, सहसंस्थापक कोषाध्यक्ष संजीव रजक ने जिला पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया। अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कनवेंशन सेंटर, लखनऊ में आयोजित चतुर्थ स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जनपदों से जिला पदाधिकारी एवं ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित हुए थे, जिसमें टीचर्स सेल्फ केयर टीम से सभी बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षामित्र, अनुदेशक, अनुचर, शिक्षक, क्लर्क, बीईओ, माध्यमिक के ग्रुप क्लर्क, शिक्षक, डायट के प्रवक्ता, क्लर्क एवं उच्च शिक्षा, मदरसा के अध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को टीएससीटी से जोड़ने का संकल्प लिया गया। बता दें कि, टीचर्स सेल्फ केयर टीम शिक्षकों का एक ऐसा समूह है जो किसी भी शिक्षक के दिवंगत होने पर उसकी सदस्यता वैध होने पर टीएससीटी से जुड़े सभी सदस्यों से आवाहन करके दिवंगत शिक्षक के नॉमिनी खाते में सहयोग करवाती है। अब तक कुल 196 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को 67 करोड़ 60 लाख रुपये तथा दुर्घटना में घायल कुल 61 शिक्षकों को उपचार हेतु 20 लाख 25 हजार का मदद कर चुकी है। इस माह चल रहे सहयोग में मात्र 22 रुपये के सहयोग से लगभग 53 लाख का प्रत्येक परिवार को सहयोग हो चुका है। कार्यक्रम में जनपद स्तर पर कार्य करने वाली टीम को प्रदेश के टीम द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान के क्रम में प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी अरूण सिंह कुशवाहा, जिला सहसंयोजक प्रवीण द्विवेदी, जिला टीम के सक्रिय सदस्य – शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रवीण सिंह, ओम शंकर नारायण शर्मा, कौशल पांडेय, चंदन शर्मा, विवेक पांडेय, चंदन सिंह, अरविंद कुमार व मृत्युंजय सिंह को संस्थापक मण्डल द्वारा मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।