पिलखुवा/थाना पिलखुवा पुलिस ने छिजारसी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों पर रिवाल्वर तानने की घटना से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर व कार बरामद। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने जानकारी देते बताया अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा थाने के मु०अ०सं० 25/2025 धारा 352, 351(2) बीएनएस में नामजद/वांछित अभियुक्त चैन सिंह पुत्र कृष्ण कुमार चौहान 2. सुमित पुत्र सतीश नागर निवासी गांव प्रेमपुर थाना छिमरामऊ जनपद कन्नौज हाल पता- गांव गिझौड सैक्टर-53 थाना सैक्टर-24 जनपद गौतमबुद्धनगर। को छिजारसी टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर व कार बरामद हुई है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी का विवरणः-1. एक लाइसेंसी रिवॉल्वर मय 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर ।2. घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार रजि० नं0 UP 16 DQ 4454 आरोपी युवकों को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए गए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिए गए