प्रतिबन्धित जीवित पशु, इन्जेक्शन मय सीरिंज अवैध असलहा एवं पशु कटान करने के उपकरण बरामद।नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं अवैध पशु कटान करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा गौकशी करने जा रहे 02 गौतस्करों जुनैद पुत्र इरफान निवासी ग्राम ढबारसी थाना मसुरी परवेज पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम बडा गाँव थाना खेखडा जनपद बागपत, हाल पता निवासी अकरम की बिल्डिंग के पास मौ० सद्दीकपुरा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से एक प्रतिबन्धित जीवित पशु, इन्जेक्शन मय सीरिंज अवैध असलहा एवं पशु कटान करने के उपकरण बरामद हु एक प्रतिबंधित जीवित पशु। एक इंजेक्शन मय सिरिंज।. गौकशी करने के उपकरण (एक दांव दो छुरे व एक कुल्हाडी व एक लकडी का गुटका व दो प्लास्टिक की रस्सी के टुकडे, चार पन्नी, एक खाली प्लास्टिक का कट्टा)। एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर (जुनैद से बरामद)।