तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

Share

मऊ, चित्रकूट: तालाब में नहाने गए दो बच्चे पानी में डूब गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजापुर तहसील क्षेत्र के सालिकपुर गांव के निवासी दिनेश कुमार मिश्रा की ससुराल मऊ क्षेत्र के पिपरौंध गांव में है। दिनेश कुमार मिश्रा की पत्नी कविता विगत दिनों अपने बेटे छोटू मिश्रा (12) को लेकर मायके पिपरौंध आई थी। रविवार को सबेरे छोटू मिश्रा अपने मामा के बेटे शनि पाण्डेय पुत्र बालगोविन्द के साथ तालाब मंे नहाने गया। नहाने के दौरान ममेरे-फुफेरे भाई गहराई वाले स्थान में चले गए और पानी में डूब गए। यहा देखकर वहां मौजूद अन्य बच्चों ने शोरगुल किया व ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊ ले गए। यहां डॉ अनूप कुमार ने दोनों बच्चों को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। इस दौरान परिजनों ने कहा कि वह बच्चों को एक बार प्रयागराज के चिकित्सकों को भी दिखाना चाहते हैं और दोनों को लेकर अस्पताल से रवाना हो गए, किन्तु वहां भी परिजनों को निराशा हाथ लगी और शव लेकर वापस परिजन गांव लौट आए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला पंचायत सदस्य सिद्धार्थ पाण्डेय ने पिपरौंध गांव जाकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *