सांसद रवींद्र कुशवाहा की दो दर्जन जन आशीर्वाद सभा कल 

Share

आशुतोष कुमार मिश्र
सिकन्दरपुर
2024 लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सलेमपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा का कल दो दर्जनों से अधिक जनसंपर्क और जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन होगा सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के माल्दह चट्टी से शुरू होकर बंशी बाजार चट्टी नवानगर नवरतनपुर रूदरवार सिकंदरपुर बहदुरा असना सिकिया देवकली सहित दो दर्जन से अधिक जन आशीर्वाद यात्रा की समाप्ति बघुड़ी में जा कर होगी दैनिक अखबार के पत्रकार से बात चिक के दौरान मुन्ना सिंह सेंगर भाजपा नेता ने कही वार्ता के दौरान मुन्ना सिंह सेंगर ने कहा कि सलेमपुर लोक सभा क्षेत्र बहुत बड़ा है इस क्षेत्र की जनता इस बार पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए तीसरी बार सांसद रवींद्र कुशवाहा को रिकॉर्ड मतों से विजई बनाकर दिल्ली के सदन में भेजेंगे आगे उन्होंने कहा कि विपक्षी रविंद्र कुशवाहा को टिकट मिलने से सक्ते में है इस भाजपा नेता ने जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की की कल 12 मार्च को माल्दह चट्टी से 10:00 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी जिसमें अधिक से अधिक जन समुदाय पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी को विजय श्री का आशीर्वाद प्रदान करें

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *