शिकायत प्राप्त होते ही गुर्णवत्तापूर्ण निस्तारण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें सम्बंधित अधिकारी: जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत हुई। बैठक का संचालन करते हुए जी0एम0डी0आई0सी0 श्री श्रीनाथ पासवान द्वारा पूर्व की बैठकों में प्राप्त 23 प्रकरणों/विषयों पर लिये गये निर्णय के सापेक्ष हुई कार्यवाही व अनुपालन आख्या/अद्ययन प्रगति से जिलाधिकारी महोदय व बैठक में उपस्थित गणमान्यों को अवगत कराया। इसके साथ ईज आॅफ डूईंग बिजनेस के अन्तर्गत आनलाईन संचालित निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा लम्बित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गयी। इसके साथ ही वर्तमान की बैठक हेतु प्राप्त 5 प्रकरण रखे गये। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया। पूर्व बैठकों में प्राप्त प्रकरणों में बी0एस0रोड इण्ड0 साइट—1, गाजियाबाद में फायर स्टेशन के सम्बंध में जिलाधिकारी ने कहा कि सी0एफ0ओ0, यूपीसीडा सहित सम्बंधित गणमान्य फाईल पूर्ण कर समय निर्धारित कर उक्त प्रकरण के निराकरण हेतु मेरे कार्यालय में बैठक रखें। साहिबाबाद इण्ड0 एसो0 साहिबाबाद में नाले के ऊपर पुलिया बनाने के प्रकरण में सम्बंधित अधिकारी द्वारा 15 मार्च तक कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। ई0एस0आई0सी गाजियाबाद को दिये निर्देशों के क्रम में उनके द्वारा उपलब्ध संसाधन, मैनपावर, ड्यूटी टाईम आदि का विस्तृत विवरण जमा कराया गया। इण्डस्ट्रीयल एसो0 आॅफ एमएसएमई, लोनी में पुलिया निर्माण के सम्बंध में जीडीए अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दिल्ली जल बोर्ड निगम से एन0ओ0सी प्राप्त की जानी है, इसके लिए रिमाइंडर भी भेजे गये हैं, एनओसी प्राप्त होने के उपरांत की कोई कार्यवाही की जायेगी। इण्डस्ट्रीयल एसो0 आॅफ एमएसएमई, लोनी में फायर स्टेशन निर्माण के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि आगामी सप्ताह तक ऐस्टीमेट तैयार कर डीएफओ, यूपीसीडा व अन्य सम्बंधित गणमान्य समय निर्धारित करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर समस्या के निस्तारण के लिए मीटिंग करेंगें। इंडियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन मोदीनगर में सड़क निमार्ण के सम्बंध में अधिकारी ने अवगत कराया कि निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, स्वीकृति हेतु जिला पंचायत अध्यक्षा को प्रेषित की गयी है। स्वीकृति प्राप्त होने पर कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। इण्डस्ट्रीयल एसो0 आॅफ एमएसएमई, लोनी में सीवर व नाली के पानी के निकासी के सम्बंध में सम्बंधित द्वारा अवगत कराया कि स्थायी निदान हेतु ज्यादा एमएलडी क्षमता का नया प्लांट बनाने पर कार्यवाही चल रही है। इण्डस्ट्रीयल एसो0 आॅफ एमएसएमई, लोनी में निर्मित पानी की टंकियों में पानी उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सम्बंधित अधिकारीगण पूर्ण विवरण के साथ जल्द मीटिंग करें, जिससे समस्या का निराकरण किया जा सके। इसके साथ ही इंडस्ट्रियल एसोसिएशन साहिबाबाद इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन दुहाई, लोनी एस्टेट इंड. एरिया संगठन लोनी, अमृत स्टील कंपाउंड गाजियाबाद, साउथ साइड आॅफ जीटी रोड इंडस्ट्री एरिया गाजियाबाद, हर्षा कंपाउंड इंड. एरिया एसोसिएशन लोनी रोड, लोनी एस्टेट इंड. एरिया एसोसिएशन लोनी, यंग रूलर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन लोनी, एस.एस.जी.टी. रोड इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन गाजियाबाद, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन दुहाई की एवं नई प्राप्त शिकायतों के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि जिन शिकायतों का निस्तारण आपसी समन्वय बनाकर किया जा सकता है वह त्वरित कार्यवाही करते हुए करें। साथ ही जो शिकायतों को निस्तारण जिलाधिकारी स्तर पर किया जाना है उसके लिए शीघ्र फाइल बनाकर सम्बंधित अधिकारियों के साथ मेरी मीटिंग करायी जाऐं। प्राप्त नई शिकायतों की जांच करते हुए सम्बंधित द्वारा स्थलीय निरीक्षण कराया जाएं और शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु कार्यवाही की जाये। बैठक में सम्बंधित अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में उद्योग बंधु उपस्थित रहे।