गाजीपुर – मिशन शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सदर, गाजीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी, संतोष कुमार वैश्य द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न हेल्पलाईन नम्बर पर आधारित नाटक, नारी सशक्तिकरण पर गीत व नृत्य के बहुत से कार्यक्रम तथा आत्मरक्षा से सम्बन्धित कलाओं की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए किसी भी समस्याओं के सम्बन्ध में प्रयोग की जाने वाली विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा छात्राओं को अपने पढ़ाई पर ध्यान देते हुए स्वयं को सशक्त बनाने हेतु प्रेरित किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की गयी तथा प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्रियां प्रदान किये गये। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विकास अधिकारी, गाजीपुर तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी, गाजीपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु समस्त अतिथियों के प्रति आभार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, आलोक कुमार, जिला समन्वयक, बालिका शिक्षा अमित कुमार राय, जिला व्यायाम शिक्षक, श्री अश्विनी कुमार राय तथा कस्तूरबा गाधीं आवासीय बालिका विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।