एसएमएएम योजनान्तर्गत 74 किसानों का ई-लॉटरी के माध्यम से यन्त्रों का हुआ चयन

Share

बहराइच। उप कृषि निदेशक बहराइच शिशिर कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष वर्ष 2024-25 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइनजेशन योजना, प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजीड्यू (सीआरएम) एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत अनुदान पर यन्त्र क्रय करने हेतु आनलाइन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया। उप निदेशक कृषि ने बताया कि एसएमएएम योजनान्तर्गत 74 लक्ष्य के सापेक्ष 122 कृषकों द्वारा बुकिंग किये गये कृषि यन्त्रो के अन्तर्गत 74 किसानों का ई-लॉटरी के माध्यम से विभिन्न यन्त्रों का चयन किया गया। सीडीओ मुकेश चन्द्र ने चयनित किसानों को बधाई देते हुए कहा कि अतिशीघ्र कृषि यन्त्र का क्रय कर पारदर्शी पोर्टल पर बिल सत्यापन हेतु अपलोड करना सुनिश्चित करे जिससे कृषि विभाग द्वारा अनुदान आपके खाते में पीएफएमएस के माध्यम से प्रेषित किया जा सके। विकास भवन सभागार बहराइच में आयोजित ई लॉटरी में बलहा के राम चन्द्र सोनकर, फखरपुर के फिरदोश, महसी के श्रीमती पूनम देवी को कस्टम हायरिंग सेन्टर, हुजूरपुर के सरदार सिंह का लेजर लैण्ड लेवलर, जरवल के राम तेज को पैडी मल्टीक्राप थ्रेशर, तेजवापुर के उत्कर्ष, शिवपुर के छत्रपाल, नवाबगंज के राम शंकर का चयन रोटावेटर कृषि यन्त्र में हुआ। उप कृषि निदेशक बहराइच ने चयनित किसानों को अविलम्ब कृषि यन्त्रों का क्रय कर पोर्टल पर अपलोड करने को कहा, जिससे अतिशीघ्र सत्यापन के बाद अनुदान की धनराशि प्रेषित किया जा सके। इस अवसर पर समिति के सदस्य जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, एलडीएम प्रतिनिधि, कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के प्रतिनिधि डा० अरुण कुमार राजभर, प्रगतिशील कृषक श्री राम प्रवेश मौर्या, श्री लालता प्रसाद गुप्ता, श्रीमती माया देवी सहित समस्त अधिकारी/पदाधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *