ग्रामीण पत्रकार यूनियन के बैनर तले हुआ, मुक्ताकाश मंच पर ग्रामीण पत्रकारों का भव्य सम्मेलन

Share

अलीगढ़। राजकीय औद्योगिक कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ के मुक्त कांश मंच पर शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार यूनियन के बैनर तले जनपदीय ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उ. प्र सरकार के राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नीरज शर्मा ने मंच के माध्यम से ग्रामीण पत्रकारों के हित की बात को कहा उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों का जीवन काफी संघर्षील है।
      ‌‌ मुक्तकांश मंच पर ग्रामीण पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा के संयोजक कर्ता में जनपदीय ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें जनपद के अतरौली, कोल, इगलास,खैर, गभाना एंव महानगर तहसील सहित देहात क्षेत्र से लगभग 300 पत्रकारों ने प्रतिभा किया। पत्रकार सम्मेलन में मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नीरज शर्मा, खैर नगर पालिका चैयरमेन संजय शर्मा, अकरम कुरैशी अध्यक्ष राष्ट्रीय जनरल लिस्ट पार्लियामेंट, वरिष्ठ पत्रकार आर.पी शर्मा, डॉ. पारस सारस्व, डॉ रामकुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार माया प्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार राहुल वाष्णोय, गौरी शंकर शर्मा, राकेश गौतम, देवेंद्र सिंह, संतोष शर्मा, पंकज शर्मा, योगेंद्र सिंह ठेनुआ, जयप्रकाश वाष्णोय, डॉ. राकेश सक्सेना मंच पर उपस्थित रहे। पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित पत्रकारों ने मंच के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। मंच पर उपस्थित अतिथियों ने पत्रकार एकता पर विशेष बल दिया। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नीरज शर्मा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तदुपरांत सभी मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंचासीन अतिथियों ने अपने ओजसी भाषणों के माध्यम से पत्रकारों को लभावित किया। सम्मेलन समाप्ति के दौरान जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा के द्वारा पांचो तहसीलों के पत्रकारों को फाइल फोल्डर, डायरी, पेंसिल, बैग आदि सम्मान माला पहिना कर सभी ग्रामीण पत्रकार यूनियन के साथियों को मंच पर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार अमित शर्मा के द्वारा किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *