ललितपुर- पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में थाना बार पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के तहत ग्राम सेमरा में ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक किया गया । जिसमें साइबर अपराध से बचने के लिये बताया गया कि
1. बिना देखे व अनजान व्यक्ति को फोन पर उसकी बातो में आकर किसी प्रकार का कोई पैसा नही डालें ।
2. किसी भी अज्ञात नं0 से क्रेडिट होने का टैक्स्ट मैसेज के आधार पर यकीन नही करें । तत्काल अपना बैंक बैलेस चेक करें तथा मैसेज के आधार पर किसी भी व्यक्ति को पैसे ना डालें ।
3. ATM Swapping से बचें । ATM से पैसे Withdraw करते समय किसी भी अनजान व्यक्ति को ATM में प्रवेश न करने दें ।
4. किसी भी अनजान व्यक्ति को हाटस्पाट शेयर न करें क्योकि अपराधी उसका दुर्पयोग कर सकता है ।
5. किसी भी अज्ञात मो0नं0 से व्हाट्सअप या अन्य किसी सोशल मीडिया पर विडियो काल रिसीव न करें । अगर रिसीव करना जरूरी है तो अपने कैमरे को ढककर रिसीव करें जिससे आप की चेहरा इस्तेमाल करते हुए Deep Fake फोटो/विडियो न बन सके ।
6. फेसबुक या अन्य किसी सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा ID न बनायें । अगर किसी भी सोशल मीडिया पर ID बनी हो जिसे इस्तेमाल नही करते हो तो उसे डिलीट या डिएक्टीवेट कर दें ।
7. फेसबुक पर किसी अज्ञात व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट असेप्ट न करें ।
8. किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक नही करें ।
9. Telegram या अन्य किसी सोशल मीडिया पर मिलने वाले टास्क या किसी पैसा डबल करने वाले लालच में आकर पैसा न डालें ।
10. KBC लकी ड्रा या अन्य किसी लकी ड्रा के संबंध में जीती हुयी रकम प्राप्त करने हेतु मांगी गयी कोई रजिस्ट्रेशन राशि ना डालें ।
11. मोबाइल पर आने वाले किसी ओटीपी को किसी के साथ शेयर न करें ।
12. अगर आप POS मशीन से पैसा Withdraw नही करते हैं तो Adhar card की वेबसाइट पर जाकर अपना फ्रिंगरप्रिन्ट लाक कर दें जिससे आपके अंगूठे का क्लोन बनाकर ठगी नही हो सके ।
13. अगर आपको कोई फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया पर कोई वाहन दिखाया जा रहा है और काम दाम में सेल किया जा रहा और एडवांस पैसा मांगा जा रहा है तो ऐसे व्यक्ति को वाहन डिलवरी होने तक पैसा न दें ।
14. गरीब लोगो से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिये रजिस्ट्रशन फीस की मांग को लेकर हो रहे स्कैम को लेकर गरीब लोगो जागरूक करे छात्रो को बताया गया ।
15. सिम लेते समय ध्यान रखे कि एक सिम लेते समय अपना अंगूठा Thumb Scanner पर एक ही बार लगायें ।
16. बैंक किसी भी ग्राहक से उसकी पर्शनल डिटेल नही मांगता है । यदि बैंक के नाम से फोन आता है तो बैंक जाकर ही सम्पर्क करे ।
17. AI के संबंध में जानकारी दी कि आपके साथ AI का इस्तेमाल करते हुए किसी आपके जानने वाले की वायस का इस्तेमाल कर धोखधडी हो सकती है । सावधान रहने की हिदायत दी गयी ।
18. नौकरी के नाम पर अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो, व हस्ताक्षर किसी अनजान को सोशल मीडिया के माध्यम से न दें तथा अपने नाम पर किसी को सिम खरीद कर न दें ।