जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा के निर्देशन पर सीडीओ श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

Share

 

गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा के निर्देशन पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उप कृषि निदेशक, गाजियाबाद श्री राम जतन मिश्र द्वारा गत किसान दिवस की शिकायतों की अनुपालन आख्या का विस्तृत ब्योरा समस्त कृषकों के सम्मुख पढ़कर सुनाया गया, जिसमें गत किसान दिवस की कुछ शिकायतों के निस्तारण पर कृषकों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। कुछ शिकायतों के संबंध में संबंधित जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण अतिशीघ्र कर उप कृषि निदेशक, गाजियाबाद को आख्या उपलब्ध करायें।
जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन श्री बिजेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम महरौली में लगने वाले जाम के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया एवं अमित त्यागी सदस्य जिला पंचायत द्वारा चकभोला रजवाहे पर सिल्ट की सफाई के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, साथ में अन्य किसानों द्वारा भी 20 प्रार्थना-पत्र विभिन्न विभागों से संबंधित दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों का गुणत्तापरक निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को अवश्य अवगत कराये।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को निर्देशित किया गया कि नहरों के लिए जारी रोस्टर से किसानों को भी अवगत कराया जाये तथा प्रार्थना पत्र के निस्तारण की सूचना संबंधित कृषक / जन प्रतिनिधि को भी अवश्य अवगत कराया जाये। निस्तारित आख्या की एक प्रति उप कृषि निदेशक गाजियाबाद को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
किसान दिवस में लगभग 80 कृषकों तथा संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) जिला अध्यक्ष- विजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव-चौधरी ओमपाल सिंह, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पवन चौधरी सहित अन्य किसान मीटिंग में उपस्थित रहे। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में गुंजा सिंह ओएसडी जीडीए, श्री राजकुमार ईई आईसीडी, श्री सुनील कुमार मण्डी सचिव, श्री विकास कुमार पीपीओ, श्री उमेश कुमार एसी सहकारिता, डॉ.एपी पाण्डेय सीवीओ, श्री रवि कुमार तहसीलदार जीडीए, निधि सिंह डीएचओ सहित सेतु निगम, गन्ना विभाग, मत्स्य विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, मंडी समिति, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *