महोबा। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देश में जनपद में स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत नियमों के विरुद्ध संचालित स्कूली वाहनों यथा- बस, क्रूजर, ईरिक्शा, ऑटो, ओमनी इत्यादि वाहनों एवं किराये पर स्कली बच्चों ढोने वाले प्राइवेट वाहनों में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सघन चेकिंग करायी गयी। इस विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 30.07.2024 को प्रभारी यातायात महोबा सुनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने स्कूल वाहन चेकिंग अभियान चलाया। स्कूल/कॉलेज में लगी मैजिक वैन, बस और ऑटो/ई-रिक्सा को चेक कर स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा हेतु तयशुदा मानकों को परखा गया है। इस अभियान के तहत 10 वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार चालान की कार्यवाही की गयी है। चेकिंग अभियान के दौरान चालक और परिचालकों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए मानकों के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया । स्कूल प्रशासन से बात कर हिदायत देते हुए कहा गया है कि स्कूल वाहन में वैध वाहनों का ही संचालन किया जाए। नियमानुसार इन वाहनों की समय-समय पर जांच कराई जाए । स्कूली वाहन के समस्त प्रपत्र जिनमें मुख्य रूप से आरसी, चालक का लाइसेंस, इंश्योरेंस हो, साथ ही साथ सुरक्षा उपकरण, दमकल यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स आदि सामान होना चाहिए। दक्ष चालकों को ही स्कूल वाहन संचालन करने दिया जाए। चालक, परिचालक का पूरा ब्यौरा स्कूल में होना चाहिए। यदि मानक के विपरीत ये स्कूली वाहन अब संचालित होते पाए गए तो कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसमें स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वैध वाहन को ही स्कूलो में संचालन करायें।