पुलिस अधीक्षक के निर्देश में यातायात प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ संघन चेकिंग की

Share

महोबा। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देश में जनपद  में स्कूली बच्चों (नौनिहालों) की सुरक्षा के दृष्टिगत नियमों के विरुद्ध संचालित स्कूली वाहनों चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान मे  प्रभारी यातायात महोबा सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलसि टीम द्वारा स्कूली वाहनों में छात्र/छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सघन चेकिंग/जागरुकता अभियान चलाया गया । यातायात प्रभारी  सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्कूली छात्रों के जीवन से खिलवाड़ न हो इसके लिये पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्कूली वाहन में परमिट, आगे व पीछे ऑन ड्यूटी अंकित होना, क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाना, फस्ट एड बाक्स, स्कूल का नाम, टेलीफोन नम्बर व चालक का नाम मोबाइल नम्बर लिखने के अलावा परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के हेल्पलाइन नम्बर जरुर अंकित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस चेकिंग अभियान के दौरानस्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे होने पर, हेल्पलाइन नम्बर, चालक का नाम, स्कूल का नाम इत्यादि नही लिखे थे जिनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी है। साथ ही सम्बन्धित स्कूल संचालकों को नियमानुसार नोटिस देते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों को ताक में रखकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है साथ ही मुख्यालय में विभिन्न स्थलों में मनमानी ढंग से ठेला लगाकर फल/सब्जी बेचने वालों को सड़क के किनारे किया गया है, पुनरावृत्ति पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की हिदायत दी गई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *