समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में प्रबुद्ध एवं युवा जन संवाद कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न

Share

गाजीपुर। मरदह।विकासखंड के लोकमान्य सर्वोदय इण्टर कॉलेज  डोड़सर गांव में शनिवार को समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में प्रबुद्ध एवं युवा जन संवाद कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा स्नातक एमएलसी वाराणसी क्षेत्र ने अपने संबोधन में पार्टी के मजबूती पर बल देते हुए वर्ष 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आवाहन किया।भारत का युवा वैसे ही भारतीय संस्कृति का मौलिक स्तंभ – करुणा में पला-बढ़ा है। अब यह भी आवश्यक है कि शिक्षा नीति में ही संवेदना को जागृत करने और दिशा देने वाले प्रायोगिक पाठ्यक्रम पर हम ध्यान दें।युवा ऊर्जा से भरे होते हैं और उनके विचार क्रांतिकारी होते हैं। इसमें कोई बुराई नहीं है। किंतु यह भी आवश्यक है कि हम युवाओं में अनुशासन और धैर्य की भावनाओं की भी नींव रखें।हमें भारतीय संस्कृति के तहत जीवन की आदतों और व्यय के तरीकों में अनुशासन लाने का पाठ युवाओं को छोटी उम्र से ही पढ़ाना होगा।युवाओं को, टेक्नोलॉजी के इस दौर में, कुछ नई और आकर्षक व्यवस्था की जरूरत है।ऐसी व्यवस्था बनाने की आवश्यकता है, जिससे वे अपनी शिक्षा के दौरान ही ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर सकें, जोकि वर्तमान संदर्भ में प्रासंगिक हों और छात्रों द्वारा किए गए काम वाकई जमीन पर कुछ बदलाव ला सकें।विशिष्ट अतिथि अंगद यादव प्रदेश प्रमुख महासचिव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने कहां कि सर्वप्रथम हमें युवाओं को जागरूक बनाना होगा।किसी भी समाज का आधारस्तंभ और भविष्य उसका युवा होता है।यदि यह युवा भटक जाए,तो राष्ट्र अपना रास्ता खो देगा और अगर यही युवा अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगा दे,तो देश विश्व में अग्रणी बन जाएगा। हमें पूरी मजबूती के साथ बूथ स्तर पर विजय हासिल करना जिसके लिए सभी लोग कमर कस लें।इस अवसर पर 250 युवाओं व 150 प्रबुद्ध जनों का मुख्य अतिथि ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव,महेन्द्र चौहान,रामनारायण यादव,श्रीनाथ यादव, कैलाशनाथ यादव,लालजी यादव, लल्लन यादव,राजेश यादव,चन्द्रशेखर यादव,रामकरन यादव,पारस प्रजापति, अभिषेक यादव,ओमकार यादव, रामविजय यादव प्रधान, विनोद यादव,विवेक यादव,नाथू यादव,शशीकांत सिंह, अवधेश यादव,उमाशंकर यादव, भगवान यादव,शिवमुनि यादव,रामप्रकाश,उदयभान यादव,ग्राम प्रधान महेंद्र राम,रामविलास यादव,कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।अंत में कार्यक्रम संयोजक राजीव यादव राजू प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *