शोक संतृप्त परिजनों के घर पहुंचा पदाधिकारियो का दल प्रगट की शोक संवेदना
बहराइच। यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष मो.राकिब का स्वर्गवास अभी कुछ दिन पूर्व हो गया था। जिसके क्रम में संगठन के साथियों के साथ स्वर्गीय मो राकिब के आवास पर पहुँच कर उनकी पत्नी व बच्चों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। स्वर्गीय मोहम्मद रकीब के आवास पर संगठन के संस्थापक सदस्य श्री मुनित त्यागी, श्री मुजफ्फर अली, श्री रमेश चंद्र बघेल, श्री अमरदीप सिंह, श्री नवीन कुमार वर्मा के द्वारा संगठन की तरफ से उनकी पत्नी और बच्चों को तत्काल एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता की गई, और आने वाले समय में उनके बच्चों की शिक्षा में सहयोग के लिए संगठन हमेशा खड़ा रहेगा। इस मौके पर संगठन के संस्थापक सदस्य,पश्चिमांचल अध्यक्ष दानिश अली, अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष जयवीर सिंह, रामपुर जिला अध्यक्ष जुनैद पाशा, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक वर्मा और आसपास जिलों के कई फार्मासिस्ट साथी उपस्थित थे यह जानकारी मीडिया को फार्मासिस्ट
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आईटी अस्मित रस्तोगी ने दिया।