उन्नाव कप्तान की सूझबूझ से अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा कर दो को किया गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

Share

उन्नाव। पुलिस ने अवैध हथियारों के निर्माण के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में कोतवाली सदर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नेहरूबाग में रेलवे पटरी के पास स्थित एक रेडीमेड बाउंड्री वॉल के अंदर चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। बता दे कि पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सफीपुर के उमरगांव निवासी मूलचंद और मांखी थाना क्षेत्र के मेंथी टिकुर निवासी देशराज बढ़ई शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे यहां अवैध तमंचों का निर्माण कर उन्हें बेचते थे। छापेमारी में पुलिस ने एक अद्धी बंदूक, पांच तमंचे और नौ कारतूस बरामद किए हैं। इनमें चार तमंचे 315 बोर के और एक तमंचा 12 बोर का है। इसके अलावा हथियार बनाने के उपकरणों में लोहे का पंखा, भट्ठी, निहाई, शिकंजा, हैंड मशीनें, हथौड़ियां, आरी, प्लास, रेती, छेनियां और अन्य सामान बरामद किया गया है। थाना कोतवाली सदर में दोनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। यह कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *