भदोही। डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर भाषण, रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. शाहिद परवेज ने संविधान के उद्देशिका का वाचन करके किया। समन्वयक डॉ श्वेता सिंह ने बताया कि संविधान में निहित मौलिक अधिकारों एवं स्वतंत्रता को हम अपने अधिकारों के तौर पर तो हम प्रयोग करते हैं लेकिन मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों का प्रयोग करना हम भूल जाते हैं। प्राध्यापक डॉ राजकुमार सिंह यादव और डॉ अनुराग सिंह ने संविधान के निर्माण से लागू होने तक की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। भाषण प्रतियोगिता में निधि गौतम, बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, शिप्रा दुबे, बीएससी तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं साक्षी मौर्य बीए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता का संयोजन डॉ शिखा तिवारी एवं आशीष जायसवाल ने किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी मौर्य बीए पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान सादिया अंसारी बीएससी पंचम सेमेस्टर और तृतीय स्थान मंतशा बानो बीएससी पंचम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता का संयोजन डॉ अंकिता तिवारी और डॉ विनोद कुमार भारती ने किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में उम्मे हबीबा, द्वितीय स्थान शाइस्ता बानो और तृतीय स्थान मुस्कान विश्वकर्मा ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता का संयोजन डॉ अमित तिवारी और रितिक रंजन सिंह ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ माया, डॉ अनुराग सिंह और डॉ राजकुमार सिंह यादव शामिल रहे। प्रतियोगिताओं में उजाला देवी, सना अंसारी, मंशा बानो, दीपा राय, संजना राव, आफिया बानो, तस्मिया तबस्सुम, खुशबू, हर्ष दुबे, साइना, शिप्रा दुबे, नेहा माली, जूली यादव, निधि गौतम सहित अनेक प्रतिभागियों ने प्रतिभा दिखाई।