मिहींपुरवा/बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत चफरिया गांव की छात्रा वर्षा बाथम ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 90.6% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। छात्रा की सफलता से गदगद वन्य क्षेत्र वासियों ने छात्रा के आवास पहुंच परिजनों को बधाई दी। थाना सुजौली अंतर्गत चफरिया गांव निवासी छात्रा वर्षा बाथम पुत्री विजेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय बप्पा इंटर कॉलेज के विद्यालय स्टाफ एवं अपने माता-पिता को दिया। बप्पा जी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक आशिक अली ने बताया कि जनपद मुख्यालय से लगभग 140 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगलों के बीच संचालित बप्पा इंटर कॉलेज हमेशा से जंगल करीब की प्रतिभा को निखारने का काम करता रहा है उन्होंने कहा कि जंगल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है हमारा विद्यालय ऐसी प्रतिभाओं को चिन्हित कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता रहता है। प्रबंधक ने छात्रा के इंटरमीडिएट परीक्षा में 90.6% अंक प्राप्त करने पर छात्रा के परिजनों को बधाई दी। छात्रा के पिता विजेंद्र कुमार एवं माता तारा देवी अपनी पुत्री वर्षा की सफलता पर काफी गदगद दिखाई दिए।