सासनी में विहिप ने हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली विशाल शोभायात्रा

Share

सासनी- 24 अप्रैल।विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर  विशाल शोभायात्रा  कस्बा में धूमधाम से निकाली गई।  मुख्य अतिथि  विजय कुमार शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत के अध्यक्ष राजीव कुमार वार्ष्णेय ने हवन यज्ञ में आहुति देने के उपरांत शोभायात्रा का शुभारंभ किया । उद्घघाटनकर्ता विश्व हिंदू परिषद के  प्रांत सह मंत्री राकेश कुमार त्यागी ने झंडी दिखाकर शोभायात्रा को प्रारंभ कराया। इस मौके पर प्रांत सह मंत्री राकेश त्यागी ने हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हनुमान जी की रामभक्ति व कार्यशैली युवाओं में प्ररेणा एवं जोश का संचार करती है| प्रखंड अध्यक्ष डॉ. अमित भार्गव ने बताया कि शहर में गत वर्ष की भांति ही यह शोभायात्रा बडी धूमधाम से निकाली गयी है, किंतु इस वर्ष की शोभायात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है कि लगभग 500 वर्ष बाद राम मंदिर बनने पर प्रभु राम अयोध्या वापस आए हैं  इस लिए उत्साह, हर्ष और जोश के साथ यह शोभा यात्रा निकाली गई है । इसलिए शोभायात्रा पूरे जोश और उत्साह के साथ निकाली गई है।।
 प्रखंड मंत्री डॉ. विकास सिंह ने शोभायात्रा में आए हुए सभी आगुंतकों को शुभकामनाएं और धन्यवाद प्रेषित किया। सीआईडी गुरु अखाड़े द्वारा  शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया तथा जगह-जगह पुष्प वर्षा  कर शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा हनुमान भक्तों द्वारा का भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा को सफल बनाने में शोभायात्रा संयोजक  मोहित गौड का विशेष योगदान रहा। मुकेश श्रोती द्वारा प्रतीक चिन्ह भेट किए गए ।।
 इस अवसर पर पर  जिला संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद कपिल तिवारी,  जिला उपाध्यक्ष  गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला सह मंत्री  प्रवीण खंडेलवाल ,  जिला सेवा प्रमुख  विद्याभूषण गर्ग, पूर्व सह प्रांत संम्पर्क प्रमुख जय शर्मा ,विभाग सह संयोजक बजरंग दल हर्षित गौड, हेमंत कौशल, विपुल जैन, नीरज वार्ष्णेय, अंकित भार्गव, आकाश  सिंह आदि शामिल थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *