देहरादून। राज्य में जब भी चारधाम यात्रा शुरू होती है तो यहां माफियाओं के हौसले बुलंद हो जाते हैं। भू माफिया हो हया खनन माफिया, शराब माफिया हो या अन्य माफिया, हर कोई हरकत में आ जाता है। इन दिनों यहां भू माफिया आम आदमी के साथ छल करने में लगे हुए हैं। ताजा मामला शिमला बाईपास ग्राम सभा कल्याणपुर डांडीपुर हसनपुर का है।
बताया जा रहा है कि इन दिनों भू माफियाओ द्वारा मकड़जाला विछाकर ग्राम समाज की जमीन पर यहां अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। सूत्रों की माने तो 26 बीघे जमीन ग्राम समाज की है जिस पर ये माफिया अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं और उस जमीन को टुकड़ों में बेचा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन दिनों पुलिस और प्रशासन के अधिकारी चार धाम यात्रा में है व्यस्त हैं साथ ही स्थानीय पटवारियों व राजस्व के अधिकाकरियों की भी ड्यूटी चारधाम यात्रा में लगी हुंयी है तो इस पर इन माफियाओं की पौ बारह हो रखी है। इन्होंने गांव के ही कुछ लोगों को अपने साथ हिस्सेदार बना रखा है और उनकी सहायता से अवैध प्लाटिंग की जा रही है। इसी जमीन में एक बरसाती नाला भी था जो जंगल से आता था वह माफियाओं ने उसे भी भर दिया है सूत्रों की माने तो इसमें कई राजनैतिक लोगों की भी हिस्सेदारी है और इसी के चलते अधिकारी भी इसमें हाथ डालने से कतरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये माफिया लम्बे समय से यहां जमीनों के धंधे में लगे हुए हैं और अब तक लाखों बीधा जमीन ये खुर्द बुर्द कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि इन्होंने यहां खाले नाले की जमीनो को भी नहीं बख्शा और ये लगातार यहां इस तरह की जमीनों पर अवैध कब्जा कर उसको खुर्द बुर्द करने में लगे हुए हैं।