सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर। हिंदू हो या मुसलमान सब मिल-जुलकर रहें और आपसी सौहार्द कायम रखें। यह संदेश ग्राम पंचायत राजा का ताजपुर की प्रधान फरहाना परवीन ने शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में साफ-सफाई कराकर दिया गया।
ब्लॉक की ग्राम पंचायत राजा का ताजपुर की कुल आबादी लगभग बत्तीस हजार है। तथा गांव मेें कई मंदिर और धार्मिक स्थल हैं। अखिल भारतीय प्रधान संघ के उपाध्यक्ष ग्राम प्रधान पति हाजी शमशाद अहमद फरीदी, वार्ड मेम्बर अर्जून गिरी एवं शाहरुख आदि ने हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए सफाई कर्मचारियों के साथ ग्राम के हिंदू बहुलीय मोहल्लों में पहुंचे और सफाई अभियान चलाकर गलियों से खुद कूड़ा उठाया। इसके बाद सफाई कर्मचारियों के साथ सभी मंदिरों मेें झाडू़ लगवाकर एवं मंदिर के रास्ते में जमा कचरे को हटवाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
प्रधान पति हाजी शमशाद अहमद फरीदी ने कहा कि सभी को एक-दूसरे के त्योहारों को मिल-जुलकर मनाना चाहिए। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि हर वर्ष प्रधान पति सभी धर्मो के त्योहारों में शामिल रहते हैं। तथा गांव में आपसी भाईचारे को कायम रखने के साथ-साथ विकास कार्यों पर भी निरंतर ध्यान देते आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ग्राम प्रधान को जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है। ग्रामीणों ने क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधानों को भी इनसे प्रेरणा लेकर आपसी भाईचारा बनाने रखने का प्रयास करना चाहिए।