ग्राम प्रधान ने चलाया सफाई अभियान
नूरपुर। क्षेत्र के ग्राम राजा का ताजपुर में ग्राम प्रधान ने बरसात के मौसम से पहले ग्राम पंचायत के सभी नालों की सफाई के लिये विषेश अभियान चलाया। ब्लॉक क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में प्रधान पति हाजी शमशाद अहमद फरीदी के नेतृत्व में बरसात के मौसम से पहले कस्बे के सभी नालों की सफाई के लिये विषेश सफाई अभियान चलाया जा रहा है।अखिल भारतीय प्रधान संघ के उपाध्यक्ष हाजी शमशाद अहमद फरीदी ने बताया ग्राम पंचायत की सभी सड़कों, नालों एवं नालियों की नियमित सफाई होने से गंदगी के साथ-साथ संक्रामक रोगों से बचाव हो सकता है। मालूम हो कि पिछले वर्ष जोरदार बारिश होने से चमंडा मंदिर परिसर सहित कस्बे के कई स्थानों पर जल भराव हो गया था। उसी को देखते हुए ग्राम प्रधान ने विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। हाजी शमशाद अहमद फरीदी ने बताया कि पहले चरण में बस स्टैंड से मोहल्ला खंदक को होकर गुजरने वाले नाले की सफाई कराई गई थी। ताकि ग्राम पंचायत में जल भराव की परेशानी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि सफाई अभियान में फिलहाल कस्बे के मध्य से गुजरने वाली खलिया नदी की सफाई जेसीबी द्वारा की जा रही है। इसके अलावा अगर आवश्यकता पड़ी तो सफाई कर्मियों द्वारा भी खलिया नदी की सफाई कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के सभी वार्डो की गली मोहल्लों में भी सफाई नायक, वार्ड सदस्यों एवं मोहल्ले वासियों से समन्वय स्थापित कर सफाई अभियान में सहयोग लेकर प्रतिदिन सफाई की जायेगी। ताकि बरसात के मौसम में जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो सके। उन्होंने कहा कि गांव में जगह जगह लग रहे कूड़े के ढेर को भी उठवाकर ग्राम पंचायत से बहार डलवाया जायेगा, ताकि बरसात होने के उपरांत जगह जगह रूके पड़े पानी की निकासी सुचारू हो सके। ग्राम प्रधान पति हाजी शमशाद अहमद फरीदी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गांव में अपने आस पास गंदगी न जमा होने दे। यदि गांव स्वच्छ होगा तो ग्रामीण भी स्वस्थ होंगें। इस दौरान वार्ड मेम्बर अर्जुन गिरि, शाहरुख फरीदी एवं अरमान अहमद सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। ग्राम पंचायत में हाजी शमशाद अहमद फरीदी के नेतृत्व में चल रहे सफाई अभियान की सराहना की जा रही है।