मानक विहीन कार्य एवं मारपीट को लेकर ग्रामीणों ने दिया शिकायती पत्र

Share

उरई। दिन सोमवार 27 मई जनपद जालौन के उरई मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में विद्युत विभाग द्वारा कराया जा रहे मानक विहीन कार्य को लेकर उरई तहसील के अंतर्गत डकोर ब्लॉक के ग्राम खरुसा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक शिकायती पत्र दिया।
शिकायती पत्र के आधार पर ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत खरुसा में हरिजन बस्ती में मानकों की अनदेखी कर विद्युत पोल लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य विद्युत विभाग के जय जगदीश वर्मा की देखरेख में कराया जा रहा है साथ ही विद्युत पोल लगाने में लगे मजदूर नशे की हालत में लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हैं और प्रेम नारायण पुत्र दयाराम अहिरवार के दरवाजे पर सर्व समाज का एक लगभग 100 वर्ष पुराना कुआं है जिसकी घाट को तोड़कर कुएं के बीच में विद्युत पोल लगाया जा रहा था एवं पोल गाड़ने के समय सूखी गिट्टी एवं बालू डाली जा रही थी जो कि मानव विहीन कार्य है जिस पर गांव के लोगों ने कार्य की जिम्मेदारी लिए ठेकेदार एवं जय को मानक विहीन कार्य करने से मना किया तो ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा गांव के प्रधान के लड़के के साथ मारपीट कर दी जिसके चलते आज दिन सोमवार को समस्त ग्रामीणों द्वारा उक्त संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत कर कराई जा रहे कार्यों की निष्पक्ष जांच कर उक्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान शिवपाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, छोटे सिंह, हिमांशु वर्मा, मुन्ना, राजेश वर्मा, महेश अहिरवार, काशीराम, संतराम, मिथिलेश, बबलू, अमर सिंह, मानवेंद्र, राजेश कुमार, दयाराम, मानसिंह, नंदराम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *