चारागाह व तालाब से अवैध कब्जा हटवाने के लिए ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन

Share

महसी/बहराइच l तेजवापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत हेमरिया में स्थित चारागाह व तालाब की भूमि पर यूनिमैक्स द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल पर चारागाह व तालाब की जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन कर कब्जा हटवाने की मांग की है। ग्राम पंचायत हेमरिया ग्राम प्रधान राम छबीले यादव ने बताया कि यूनिमैक्स के बगल ग्राम पंचायत में चारागाह व तालाब की भूमि पडी थी जिसपर रविवार को क्षेत्रीय लेखपाल व यूनिमैक्स ने मिलकर के चारागाह व तालाब की जमीन पर कब्जा कर पिलर लगा लिया है। प्रधान ने कहा कि रविवार को जब पैमाइश आयी थी तो  न हमें और न ग्रामवासियों को कोई भी सूचना  दी और आ करके चारागाह गाटा संख्या 109 व 111 तालाब की भूमि पर कब्जा कराकर पिलर लगवा दिया। इस अवैध कब्जा को हटवाने के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी को सोमवार को पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि चारागाह की जमीन पर 2017 में क्षेत्रीय विधायक व प्रमुख ने पौधारोपण भी किया था। इसी भूमि पर ग्रामीणों द्वारा हिंदू धर्म मान्यता के अनुसार दाह संस्कार किया जाता है। जिसको क्षेत्रीय लेखपाल व यूनिमैक्स ने मिलकर चारागाह व तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने कहा कि अगर गाटा संख्या 109 चारागाह व 111 तालाब की भूमि से अवैध कब्जा नहीं हटा तो जिला जिलाधिकारी के यहां धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चारागाह व तालाब से अवैध कब्जा हटवाने की मांग जिलाधिकारी से की है। यूनिमैक्स द्वारा ग्राम प्रधान को धमकियां भी दी जा रही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *