एन सी सी बलरामपुर के बेस्ट कैडेट  अवार्ड  के लिए चुने गए वीरेंद्र कुमार

Share

बलरामपुर/एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के एन सी सी के सीनियर अंडर ऑफिसर वीरेन्द्र कुमार को  ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर द्वारा 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के बेस्ट कैडेट  अवार्ड  के लिए चुना गया है। महाविद्यालय के एन सी सी कैडेट की इस उपलब्धि पर बटालियन के अधिकारी व महाविद्यालय प्राचार्य सहित सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
      प्राप्त जानकारी के अनुसार 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर से  बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा व श श्रावस्ती जिले के लगभग 19 इंटरमीडिएट व डिग्री कॉलेज सम्बद्ध हैं। साथ ही इन कॉलेजों में सीनियर डिवीजन के लगभग 1300 से अधिक कैडेट्स हैं। इन सभी में एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के सीनियर अंडर ऑफिसर वीरेन्द्र कुमार को बेस्ट कैडेट अवार्ड के लिए चुना गया है। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल ने वीरेन्द्र को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने सीनियर अंडर ऑफिसर वीरेन्द्र को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के एन सी सी कैडेट्स लगातार अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन  से महाविद्यालय व बटालियन का नाम रोशन कर रहे हैं। अन्य कैडेटों को उनसे प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रसेवा के इस कार्य मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सीनियर अंडर ऑफिसर वीरेन्द्र की सराहना करते हुए बताया कि वीरेंद्र अन्य कैडेटों को साथ लेकर और उन्हें प्रेरित करते हुए प्रशिक्षण व सामाजिक कार्यों में सदैव प्रयत्नशील रहा है। यह अवार्ड उसके उत्कृष्ट कार्य एवं सराहनीय योगदान का परिणाम है।
    बधाई देने वालों में बटालियन के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग गंजवार, सूबेदार नन्द सिंह  सहित अन्य अधिकारी ,महाविद्यालय के शिक्षकगण व साथी कैडेट्स सम्मिलित हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *