विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ महोबा जिलाध्यक्ष ने बुलाई आपातकालीन बैठक

Share

महोबा। विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ ने पुनःमहोबा जनपद मे स्थित राम कुंडा गौशाला में बैठक आयोजित होगी।  बैठक मे   उत्तर प्रदेश महामंत्रि’ महोबा जिलाध्यक्ष ‘ व चित्रकूट मण्डल प्रभारी’ ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिले भर के समस्त निस्वार्थ शहर- ग्रामीण जनसेवक (सदस्य) एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे, जिनके समक्ष गौरक्षा हेतू सारी योजनाओं के बारे में बहु-चर्चा होगी। गौरक्षा के विरुद्ध चलने वाले शासन या प्रशासन कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मोहिम चलाने हेतू चर्चा की जाऐगी।हिंदू धर्म के वेद’ पुरानो में गौमाता को पूजनीय माना गया है , इसी बैठक में वि.हि.म गौरक्षा प्रकोष्ठ ने वर्तमान पदाधिकारियों ने जो पूरी जिम्मेदारी से लगन और निष्ठा से अच्छे कार्य हेतू जो मेहनत की है उन्हे उसी क्रम में और नये सदस्यों को जोड़ने व पुरस्कार सम्मान एवं समस्त जनसेवको को (पत्रिका) प्रदान कर बैठक 31 जुलाई के दिन चर्चा होगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *