ललितपुर। स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसियेशन द्वारा आयोजित संगोष्ठी में शिक्षाविद जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया उन्होने कहा आज का युवा भूमण्डलीकरण एवं व्यवसायीकरण की चकाचौध में अपने जीवन के लक्ष्य को भूलता जा रहा है। स्वामी विवेकानंद का मानना है कि युवा हमारे देश की शक्ति है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपनी संस्कृति और देश पर गर्व करते हुए अपने जीवन को को लक्ष्य की तरफ अग्रसर करना चाहिए।नगर के प्रशान्ति विद्या मंदिर गोविन्दनगर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जविलत कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक संजय श्रीवास्तव ने करते हुए स्वामी विवेकानंद को युवाओं का शक्तिपुंज बताया। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद हमारे आदर्श एवं युवाओं के प्रेरणाश्रोत विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में हर्शिता पंथ प्रथम, काव्या साहू द्वितीय, सर्वज्ञ जैन तृतीय रहे इसके अतिरिक्त सान्तवना पुरुष्कार साहिल सा, अरूण मिश्रा, ऋषभ देव अर्पित प्रजापति एवं शैलेन्द्र को मिला जिन्हें मुख्य अतिथि ने पुरूष्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ध्रुव साहू ने किया।इस मौके पर गोविन्द व्यास, विश्वनाथ शुक्ला, अक्षय अलया, राकेश राठौर, रविशंकर राठौर, आकाश मसीह, विवेक तिवारी, मु वसीम, अरूण ताम्रकार, व्रजेश राजपूत, रामबाबू, शिशुपाल सिंह, हिमांशु राठौर, व्रजेन्द्र राजपूत, अर्पित श्रीवास्तव विहारी लाल सविता, ने अपने विचार व्यक्त किए।