मनिहारी के कम्पोजिट विद्यालय में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

Share

अजीत विक्रम
गाजीपुर । शिक्षा क्षेत्र मनिहारी के कम्पोजिट विद्यालय नसीरपुर से स्कूल चलो अभियान संग मतदाता जागरूकता अभियान रैलीकी शुरुआत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  हेमन्त राव द्वारा किया गया तथा उपस्थित बच्चों, शिक्षकों एवं जनसमुदाय को  सामान्य निर्वाचन लोकसभा 2024 में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर  मतदान हेतु शपथ दिलाई गई तथा जाति -धर्म से ऊपर उठकर 01 जून 2024 को मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने एवं जन जागरुकता फैलाने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर खण्ड शिक्षा अधिकारी  मनिहारी हेमवंत कुमार ने लोगों से अपील की कि बच्चों का नामांकन अनिवार्यतःविद्यालय में कराए एवं नियमित विद्यालय में भेंजे तथा  इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सदर आलोक कुमार ने शिक्षकों से परिवार सर्वेक्षण के द्वारा अभी भी नामांकन से वंचित बच्चों का नामांकन करने की अपील की तथा निष्पक्ष निर्वाचन में कोई भी व्यक्ति प्रलोभन या डराता है तो इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1950 पर दे सकते है।इस अवसर पर  विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी द्वय देवकली एवं जखनिया ने रैली को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया तथा अशोक सिंह ,के0डी0 द्विवेदी,लौटन राम भारती,ए आरपी द्वय एवं शिक्षक संकुलों का  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष  योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश ने किया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *