कालपी। नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के शिक्षकों व छात्र छात्राओं द्वारा 20 मई को पांचवें चरण के मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान करने के लिये नगर में जागरूकता रैली निकाली गयी।
गुरुवार को नगर के सदर बाजार स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं के द्वारा पाचवें चरण 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर नगर रैली निकाली गई। जिसमें मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आस पास के क्षेत्रों एवम् समाज के लोगों को चुनांव में मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए व लोकतंत्र का महत्त्व समझाते हुए मेरा वोट मेरी पहचान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, 20 मई दिन महान, जालौन करेगा मतदान के नारे लगाये।इस मतदाता जागरूकता रैली के दौरान हरभूषण सिंह चौहान, लल्लूराम गुप्ता, सुरेश चन्द्र शास्त्री, प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, चन्द्र शेखर दुवे, अर्जुन जी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।