चित्रकूट: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ-चढकर भाग लिया। मतदान करना कितना आवश्यक है, छात्राओं द्वारा अपने विचार निबंध एवं पोस्टर के माध्यम से बताए गए। हमारा देश प्रजातांत्रिक देश है, जहां पर प्रत्येक नागरिक के मत के अनुसार देश में सरकार का गठन होता है। लोकतंत्र में निर्वाचन की प्रक्रिया से सत्ता स्थापित होती है। साथ ही लोक के लिए कार्य करती है। लोकसभा चुनाव के रूप में लोकतांत्रिक उत्सव का समय आ गया है और वह चुनाव भारत की आगामी 5 वर्ष की दिशा तय करेगा। ऐसे में सभी नागरिक सजक्तापूर्वक इस लोकतांत्रिक उत्सव में भाग लें।