मतदान आपका कर्तव्य और अधिकार भी है – डा.अरविन्द 

Share

कमलेश यादव
जखनियां(गाजीपुर) : लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का मतदान करना जरुरी है। मतदान से ही सही प्रत्याशी का चयन किया जा सकता है। ईमानदार और कर्मठ प्रत्याशी ही विकास को रफ्तार दे सकता है। अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए आज पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान जरुर करें। मतदान आपका कर्तव्य और अधिकार भी है।
वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर हमें अपनी पसंद का नेता चुनने का जो हक लोकतंत्र में मिला है, उसका हमें सही तरीके से सोच-विचार कर व तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस्तेमाल करना चाहिए। सभी लोग अगर वोट डालेंगे तो अपनी पसंद का नेता और एक मजबूत सरकार भी चुन सकेंगे। वोट डालने की जिम्मेदारी निभाकर हम सब बेहतर समाज निर्माण और विकास में भागीदार भी बन सकते हैं।चुनाव पांच सालों के बाद ही आते हैं। इन चुनावों का मकसद हम अपने देश और राज्य के लिए अच्छे प्रतिनिधियों का चयन करना होता है ताकि देश में या राज्य में अच्छी सरकार का गठन किया जा सके।भारत में लोकतंत्र है। इस लोकतंत्र में मतदान से हमें सरकार चुनने का मौका मिला है। लोगों को यह मौका बड़ी मुश्किलों के बाद मिला है। इसलिए चुनाव में हर मतदाता को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *