बालाघाट। शासकीय महाविद्यालय लांजी में निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अंतर्गत विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। इसी के अंर्तगत नव मतदाता जो की प्रथम बार वोट देने जाने वाले है उनके लिए मतदाता जागरूकता राखी बनाकर पोस्टर तथा नवीन मतदाताओं को हाथ में बांधकर 19 अप्रैल मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र जाकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील स्वयं सेवको द्वारा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गिरीश मिश्रा एवं स्वीप नोडल श्री डी एस रणदा के निर्देशन में तथा लांजी महाविद्यालय प्राचार्य के मार्गदर्शन में एनएसएस वालंटियर, कैंपस एंबेसडर, अपने अपने ग्रामों में, वार्ड में जागरूकता का संदेश दे रहे हैं। साथ ही स्वयं सेवकों द्वारा अपने अपने गांवों व मोहल्लो में जाकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है।