अजीत विक्रम
गाजीपुर । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सादात थाना पुलिस ने किशोरी के साथ दुराचार के मुकदमें के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। नाबालिग किशोरी के साथ दुराचार व पाक्सो एक्ट से संबन्धित अभियुक्त चन्द्रभान राजभऱ पुत्र बाल किशुन राजभर क्षेत्र के करमदेवपुर गांव का निवासी है। उसे पुलिस ने बुधवार को सुबह समय 08.30 बजे रेलवे स्टेशन सादात के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, आरक्षी लोकनाथ यादव व संदीप यादव थाना सादात, गाजीपुर शामिल रहे।