नफे मंत्री और मंजीत महल गैंग का वांटेड क्रिमनल दबोचा

Share

विधायक – जेल के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट को धमकी देने वाला है मर्डर, हत्या के प्रयास सहित 10 मामलों में है शामिल  दिल्ली हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में दर्ज हैं मामले  द्वारका जिला के जेल बेल प्रोक्लेमड ओफेंडर सेल की टीम ने मंजीत महल,  राजेश नाहरी गैंग के वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है। जो पहले से मर्डर, अटेंप्ट टू मर्डर, फायरिंग, थ्रेटनिंग इत्यादि 10 मामलों में शामिल रहा है। जिसमें कई राज्यों में इस पर एफआईआर भी दर्ज है। डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार गिरफ्तार बदमाश की पहचान सोमवीर के रूप में हुई है। यह हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, यह लगभग 1 साल से फायरिंग की केस में फरार चल रहा था। द्वारका कोर्ट ने इसे पिछले साल भगोड़ा भी घोषित कर दिया था। कापसहेड़ा थाना के मामले में इस बदमाश को पकड़ने के लिए एसीपी राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर मनजीत की टीम को लगाया गया था।
टीम लगातार टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इसके ठिकाने के बारे में पता लग रही थी। इस छानबीन के दौरान कांस्टेबल अंकुर को एक इनफार्मेशन मिली कि यह अपना ठिकाना बदलकर दूसरी जगह रह रहा है। उस सूचना पर पुलिस टीम ने जानकारी इकट्ठा की और फिर छापा मारकर इसको सेक्टर 10 मेट्रो स्टेशन पार्किंग के पास से दबोच लिया। इसकी गिरफ्तारी हुई और फिर इसी कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि यह मनजीत महल के अलावा नफे मंत्री गैंग के लिए भी कई काम कर चुका है। यह आप विधायक नरेश वालयान और सोनीपत जेल की डिप्टी सुपरिटेंडेंट को भी धमकी देने के आरोप में शामिल है। इस पर कई मामले दिल्ली में, दो मामले सोनीपत और झज्जर में और हिमाचल प्रदेश की मंडी में भी एफआईआर दर्ज है। यह द्वारका नॉर्थ थाना का घोषित बीसी भी है।
कैप्शन
पुलिस के द्वारा पकड़ा गया आरोपी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *