कालीन निर्यात संवर्धन परिषद की बैठक में इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले पर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा भदोही। नगर के चौरी रोड कार्पेट सिटी में स्थित कार्पेट एक्सपो मार्ट में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के प्रशासनिक समिति के सदस्यों की एक बैठक हुई।परिषद की इस बैठक में वासिफ अंसारी को सर्वसम्मति से संयोजक चुना गया।इस अवसर पर आगामी अंतरार्ष्ट्रीय इंडिया कार्पेट एक्सपो के आयोजन के संबंध में विधिवत चर्चा की गई। जिसमें पिछले वर्ष किए गए इंडिया कार्पेट एक्स्पो के आयोजन में जो कमियां भी थी। उनको सुधार करने के लिए रणनीति बनाई गई। प्रशासनिक समिति के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श किया जा रहा है कि इस बार कार्पेट एक्सपो का आयोजन मार्ट के बाहरी तरफ खाली जगह का में भी किया जाए। इसके लिए नई दिल्ली से एजेंसी द्वारा निरीक्षण कराकर एरिया का संपूर्ण विवरण निकला जाएगा। जिससे की कुल एरिया का पता चल सके। निरीक्षण के बाद एजेंसी द्वारा मिले रिपोर्ट के आधार पर अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले के मूल्य तथा जगह का निर्धारण अगली सब कमिटी की बैठक में किया जाएगा। परिषद के सदस्यों द्वारा यह भी कहा गय कि कार्पेट एक्सपो मार्ट में पिछले वर्ष (अक्टूबर 2023) में हुए अंतरार्ष्ट्रीय कालीन मेले में भाग लिए प्रतिभागियों को जो भी समस्याएं हुई थी। उनका पूरा विवरण बनाकर समस्या का निवारण किया जाएगा। जिससे कि इस बार का इंडिया कार्पेट एक्सपो पिछले वर्ष की तुलना में और अधिक बेहतर किया जा सके।इस मौके पर परिषद के प्रशासनिक समिति के सदस्य वासिफ अंसारी, अनिल कुमार सिंह, असलम महबूब, पियूष बरनवाल, इम्तियाज़ अहमद, हुसैन जफ़र हुसैनी, रवि पाटोदिया व रोहित गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।