भदोही। औराई थाना क्षेत्र के महराजगंज में स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज की छत पर सोमवार को सुबह के समय कॉलेज में कार्यरत चौकीदार का खून से लथपथ शव मिला। विद्यालय में चौकीदार का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मचा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त विद्यालय में क्षेत्र के कुंबीपुर गांव निवासी हीरालाल पटेल (55 वर्ष) रात्रि के समय चौकीदारी करते थे। उनकी ड्यूटी शाम 6 से अगले दिन सुबह 8 बजे तक की थी। रविवार को भी वें विद्यालय में शाम के समय चौकीदारी करने के लिए गए हुए थे। लेकिन दूसरे दिन सोमवार को सुबह के समय जब वें घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोग चिंतित हो उठें। इस दौरान विद्यालय से उनके घर फोन आया और इस दुखद घटना की जानकारी दी गई। वहीं विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। घटना की जानकारी होते ही परिजन रोते-बिलखते विद्यालय पहुंच गए। जहां पर उनकी पत्नी, बेटा व बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सूचना मिलते ही
एसपी अभिमन्यु मांगलिक, एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह व सीओ औराई प्रभात राय ने स्थानीय पुलिस व
फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना की जांच व आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी रही। परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। जिनमें अर्चना (27 वर्ष), अरुण (25 वर्ष), आरती (20 वर्ष) व अंजनी (18 वर्ष) है।