बारिश से सादुल्लाहनगर में जलभराव, सड़कों की हालत बदतर – आवागमन में भारी परेशानी

Share

सादुल्लाहनगर (बलरामपुर),  कस्बे में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने, मुबारक मोड़, गूमा तिराहा और धुसवा रोड पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों का आवागमन बेहद कष्टप्रद हो गया है।
धुसवा रोड की स्थिति तो और भी खराब है। सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें पानी भर जाने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग, स्कूली बच्चे और मरीज गुजरते हैं, लेकिन सड़क की खस्ता हालत से सभी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी वेद प्रकाश ने नाराजगी जताते हुए कहा, “हर बार बारिश में यह सड़क डूब जाती है, लेकिन जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की जाती। कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।” उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों का कहना है कि जलभराव के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। कई बार लोग गड्ढों में गिर चुके हैं और वाहन फिसलने की घटनाएं भी सामने आई हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पानी भरने से मरीजों को अस्पताल पहुंचने में कठिनाई हो रही है। लोगों ने नगर पंचायत और जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जाए, साथ ही सड़कों की मरम्मत कराई जाए ताकि बारिश के मौसम में लोगों को राहत मिल सके। यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *