हलिया (मिर्जापुर)। क्षेत्र के अतरी दक्षिण गांव में खेत से गुजरी हाइटेंशन लाइन के तार में मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर से तार छू जाने के कारण हाइटेंशन लाइन के तार से निकली चिंगारी से गेहूं कि फसल जलने लगी जिस पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एक विस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो काफी नुकसान हो सकता था। गौरी शंकर पांडेय अपने ट्रैक्टर से गेहूं कि कटाई कर रहे थे कि खेत से गुजरे हाइटेंशन लाइन के तार काफी नीचे होने के कारण तार ट्रैक्टर से छू जाने के कारण तार से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जलने लगी किसान के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आगजनी से किसान की करीब एक विस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। स्थानीय किसानों ने बताया कि हाईटेंशन तार काफी नीचे होने के कारण आये दिन घटनाएं हो रही है लेकिन विद्युत विभाग शिकायत के बाद भी हाइटेंशन लाइन के तार को सही नहीं करा रहा है विद्युत विभाग कि लापरवाही से किसान की गेंहू की फसल जलकर राख हुई है किसान ने विद्युत विभाग से क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग किया है।