जरवल/बहराइच। घटना कैसरगंज थाने से चंद कदम दूरी का है आज दोपहर को कैसरगंज के हाईवे पर बने हनोमान जी के मन्दिर के पास बहराइच की ओर से आ रही बुलेट मोटर साईकिल अचानक धूं धूं कर जलने लगी जिससे राहगीरों मे भगदड़ मच गई। वो आग का गोला बनी बाइक किसकी थी ये तो पता नहीं चल सका, हा इतना पता जरूर चला कि वह बाइक किसी पुलिस वाले की थी तभी तो उसके आगे पट्टी पर पुलिस लिखा था। वैसे जो भी हो तपिश भरी गर्मी मे सावधानी बरतते हुए अपनी बाइक चलावे वर्ना सावधानी हटी दुर्घटना घटी।