जिंदगी में जब भी मौका मिले रक्तदान जरूर करें – दीपक राठौर

Share

ललितपुर- जय अम्बे रक्तदान समिति की तरफ से 2 रक्तवीर एंकर रियाज मंसूरी ने चौथी बार और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेहा तिवारी ने दूसरी बार किया रक्तदान आज के समय में किसी की मदद करना आम बात है क्योंकि हम लोग पैसों से खाने-पीने, कपड़ों से किसी की मदद कर सकते हैं लेकिन रक्तदान करके कई जिंदगियों को बचाना ही सबसे बडी़ मानवसेवा, सबसे बडा़ महादान माना गया है। इसी क्रम समिति द्वारा सतभैया परिवार के मरीज को दो यूनिट रक्तदान कराया गया। सतभैया परिवार के मरीज जिनकी डायलिसिस होनी थी और डॉक्टर ने डायलिसिस के बाद तुरंत दो यूनिट ब्लड के लिए कहा लेकिन मरीज को हर महीने तीन से चार यूनिट मिनट की आवश्यकता पड़ती है और परिवार के सभी सदस्य अपना ब्लड दे चुके थे ऐसी स्थिति में उनके पास अपने मरीज को ब्लड देने के लिए कोई नहीं बचा जब इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर को मिली तो उन्होंने समिति के सदस्यों से संपर्क किया और समिति के सदस्यों द्वारा संपर्क करते ही समिति के सदस्य एंकर रियाज मंसूरी और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेहा तिवारी से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर सतभैया परिवार के मरीज को रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की। सभी रक्तवीरों का मरीज के परिजन ने धन्यवाद किया और कहा की वास्तव में रक्तदान से बढ़कर और कोई दान नहीं है क्योंकि हमारा रक्त किसी दूसरे के शरीर में पहुंचकर उसकी जान बचा सकता है उसे नई जिंदगी दे सकता है। जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर के अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि जिंदगी मेंजब भी मौका मिले रक्तदान अवश्य करें। और कहा कि हमारी समिति दिन पर दिन रोजाना हर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करा रही है और इसमें नवयुवक रक्तदान के लिये आगे आ रहे हैं।इस मौके पर जय अम्बे रक्तदान समिति  के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष दीपक राठौर, आशीष गोस्वामी, चन्दन सिंह अहिरवार, कन्हैयालाल रजक, राहुल श्रीवास, गौरव विश्वकर्मा, मिंटू सतभैया, पंकज आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *