छ: साल की बच्ची से रेप का वीड़िओ वायरल होने पर ठठिया पुलिस की टूटी नीद।
विनीत अवस्थी।
कन्नौज-दुकान की गोलक से रूपए चोरी होने के मामले मे दुकान मालिक की तहरीर की जांच करने पहुंची ठठिया पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक करते समय दुकान के अंदर दुकान के कर्मचारी द्वारा छ: साल की बच्ची से रेप का वीड़ियो सामने आया।
ठठिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव मे इस्लाम हुसैन की जनता ट्रेड़र्स के नाम से बिल्ड़िग मैटेरियल की दुकान है। यहां पडो़स का रहने बाला युवक मजदूरी करता है। मालिक इस्लाम हुसैन की गैर मौजूदगी मे दुकान की देखभाल भी वही मजदूर करता है। दुकान मालिक इस्लाम हुसैन ने दुकान पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगवा दिया था।
इसके बाबजूद दुकान की गोलक से एक सप्ताह मे 13 बार रूपए की चोरी हुई।और सीसीटीवी का रिमोट भी चोरी हो गया था,जिस कारण चोर की पहिचान नही हो पा रही थी। दुकान मालिक इस्लाम हुसैन ने कई बार थाने मे तहरीर दी।तब ठठिया पुलिस जांच करने पहुंची और दुकान मे मजदूरी कर रहे युवक से कड़ाई से पूंछताछ की तो उसने सीसीटीवी का रिमोट ला कर दिया।जिसके बाद चोर की पहिचान करने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसमें मजदूरी करने बाला युवक दुकान के अंदर छ: साल की नावालिग लड़की से दुष्कर्म का वीड़ियो सामने आया।
इस्लाम हुसैन के अनुसार दुकान मे लगे डीवीआर मे एक सप्ताह की फुटेज की रिकार्ड़िंग सुरक्षित रह सकती है।पुलिस जब फुटेज चेक कर रही थी तो उस मजदूर ने एक सप्ताह मे 13 बार दुकान की गोलक से रूपए चुराते हुए दिखाई दिया।
ठठिया पुलिस ने न तो चोरी के मामले को गंभीरता से लिया और न ही बच्ची से दुष्कर्म के मामले मे कोई सक्रियता दिखाई।जब बच्ची से दुष्कर्म का वीड़ियो वायरल हुआ तो पत्रकारों ने मामले के बारे मे ठठिया थाने की पुलिस से जानकारी करनी चाही तो ठठिया पुलिस ने बताया कि बच्ची के परिजनो की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है।ठठिया पुलिस से कोई संतोष जनक जबाब नही दिया।तब पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से जानकारी चाही तो एस पी ने कहा कि मामला गंभीर है,जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।तब ठठिया थाने की पुलिस की नीद खुली।और अब जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी नावालिग है और उसकी उम्र 16 बर्ष बताई गई है।