भाजपा के मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे: यासर शाह

Share

अंबेडकर जयंती को लेकर सपा कार्यालय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

बहराइच l समाजिक न्याय के पुरोधा, भारतीय संविधान के निर्माता ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर  की 133वी जयंती गोष्ठी का आयोजन कर गरिमा पूर्ण तरीके से मनाई गयी।
उक्त गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामहर्ष यादव एड० व संचालन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जफ़र उल्ला खा ‘बंटी’ ने किया।
गोष्ठी मे सुप्रसिद्ध विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक डा० अम्बेडकर  के राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं तथा संविधान निर्माण के समय किये गये संकल्पों पर चर्चा करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह सहित समस्त पार्टीजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने कहा कि आज भाजपा आपके जीने का हक छीनना चाहती है, आपके सांस लेने पर भी टैक्स लगा देगी, आज जरूरत है बाबा साहब के संविधान की रक्षा करने की, देश के लोकतंत्र को बचाने की, तो मै यह सौगंध लेता हूं कि लोकसभा बहराइच मे भाजपा के मंसूबे कामयाब नही होने दूँगा। अखिलेश यादव हम सबकी उम्मीद है और रमेश गौतम को बहराइच लोकसभा जिताकर बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम हम समाजवादी लोग करेंगे।
जिला अध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि बाबा साहब की जयंती आज एक आंदोलन के रूप मे पूरे जिले मे मनाया जा रहा है। दलित, शोषित, वंचित समाज के लोगो को लगने लगा कि बाबा साहब के संविधान को भाजपा से खतरा बढ़ रहा है। भाजपा अगर दोबारा सत्ता मे आयी तो वह संविधान को मिटा देगी और मनुवाद लागू कर देगी।  इस लिए देश का पिछड़ा, दलित- शोषित समाज आगामी लोकसभा चुनाव मे भाजपा से किनारा कर रहा है।
पिछड़ा वर्ग, दलित वर्ग, वँचित  वर्ग अखिलेश की तरफ आशा भारी निगाहों से देख रहा है कि केवल एक नेता है जो भाजपा को धूल चटाने का काम करेगा और  सबको सम्मान, हक व अधिकार दिलाएगा।
इस गोष्ठी मे जिला महासचिव सुनील निषाद, देवेश चंद्र मिश्रा, पेशकार राव, महेन्द्र स्वरूप पासवान, संत कुमार पासी,  मनु देवी, सुमन शर्मा, रेखा राव, गौरव यादव, दीपक चौरसिया, शैलेश सिंह शैलू, रविन्द्र मौर्या, हर्षित त्रिपाठी, डा० गौसूल आजम, लक्ष्मी नारायण निषाद सहित अधिक संख्या मे पार्टीजन उपस्थित रहें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *