कुंवर देवेन्द्र सिंह
कन्नौज- हसेरन क्षेत्र के ग्राम सभा लुखरिया के ग्राम एराहो मैं ऑनलाइन खरीद करते हुए महिला ठगी का शिकार हो गई दामिनी पत्नी मनीष ने बताया कि उसने 7 दिन पहले मोबाइल पर ऑनलाइन एक ड्रोन कैमरा ऑर्डर किया था जिसकी कीमत 850 रुपए थी डिलीवरी मैन कल 28 फरवरी को डिलीवरी देने आया जिस पैकेट को महिला द्वारा खोला गया उस सील पैक डिब्बे में एक हल्की काली पट्टी का कपड़ा रखा हुआ निकला। और डिलीवरी मैन 850 रुपए लेकर भी चला गया।महिला द्वारा उस डिलीवरी मैन को फोन किया गया उसने फोन नहीं रिसीव किया। दूसरे दिन किसी अन्य को डिलीवरी देने आया तब महिला के पति ने उसको दबोच लिया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।इस प्रकार आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।ऑनलाइन खरीद करते हैं जिसमें कुछ मंगवाते हैं कुछ निकलता है इस प्रकार लोग ठगे जा रहे हैं। चौकी इंचार्ज हसेरन ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।