महिला ने न्याय पाने के लिए खटखटाया एसएसपी का दरबाजा

Share

रामघाट (बुलंदशहर)  विवाहिता को पति के साथ न रहने पर पति अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे को अपने घर ले जाने पर विवाहिता ने अपने सगे भाई व माँ पर मारपीट कर बच्चे को छीनने का आरोप लगा कर, वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार  लगाई है यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।
आपको बता दें गंगा देवी पत्नी रामगोपाल ने अपनी दो लड़की पूजा व लक्ष्मी की शादी करीब 7 वर्ष पूर्व हाथरस जनपद के रमनाला में दो सगे भाई जितेंद्र तथा नकुल के साथ की थी कुछ समय के रहने के बाद पूजा भी अपनी ससुराल छोड़कर अपने मायके में किसी से दूसरे शादी कर रहने लगी उसके बाद लक्ष्मी भी अपनी ससुराल छोड़ कर मायके रहने लगी समझाने के बाद फिर दोबारा अपनी ससुराल चली गई जिस  पर एक डेढ़ वर्ष का लड़का है तीसरी बार दो माह पूर्व अपनी  ससुराल, छोड़कर अपने मां भाई के साथ रामघाट में रहने लगी पीड़ित विवाहिता लक्ष्मी का आरोप है की मेरा पति शराब पीकर मारपीट करता है और मुझे घर से बाहर निकाल दिया है मैं अपने डेढ वर्षीय लड़का के साथ अपनी मां भाई के साथ रह रही हूं ,मेरे भाई पर कोई संतान नहीं है जो मेरे बच्चे को जबरदस्ती लेना चाहते हैं लेकिन मैं देना नही चाहती हूँ।
मैं अपने बच्चे को दूध पिलाकर सुलाकर  अपनी बहन के घर गई थी जब मैं वहां से लौटी तो मेरा बच्चा वहां से गायब था पीड़िता ने अपनी मां और भाई पर ही बच्चे को गायब करने का आरोप लगा कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर को प्रार्थना सौंपकर न्याय की गुहार  लगाई है।
इधर विवाहिता के पति नुकल का आरोप है कि मैं अपनी पत्नी लक्ष्मी को रखना चाहता हूं लेकिन वह फिर भी रहना नहीं चाहती मुझे पता चला था कि वह किसी दूसरे से शादी करने जा रही है इसलिए मैं अपने  पुत्र को अपने घर ले गया हूं।
इधर विवाहिता की मां का आरोप है मेरी पुत्री गांव में किसी दूसरे से शादी करना चाहती है ,इस बात की भनक मेरे दामाद को लगने पर अपने पुत्र को ले गए हैं मारपीट करने का झूठा आरोप लगाया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *