समाजवादी महिला सभा की ज़िला इकाई की बैठक में महिलाओं ने भरी हुंकार

Share

भदोही। समाजवादी महिला सभा की जिला इकाई की बैठक सोमवार को ग्रामसभा खेवखर में  महिला सभा की ज़िलाध्यक्ष सरिता बिंद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष सरिता बिंद ने कहा भाजपा की सरकार में जिले एवं प्रदेश में हो रहे महिलाओं के ऊपर अत्याचार को लेकर समाजवादी महिला सभा अब सहन नहीं करेगी। श्रीमती सरिता बिंद ने कहा कि जनपद एवं प्रदेश में खुलेआम महिलाओं का उत्पीड़न किया जारहा हैं भाजपा सरकार में बैठे लोग अपराधियों को बचा रहे हैं। उन्होंने कहा विगत दिनों याकुबपुर गांव में विश्वकर्मा समाज के बेटी की जघन्य हत्या कर दी जाती है जिसमे पुलिस द्वारा अभी तक हत्यारे पकड़े नहीं जा सके। कहा इसके पहले भी उसी गांव से सटे गांव में खुशबू नामक लड़की की हत्या कर दी जाती है लेकिन हत्यारे पकड़ से बाहर हैं। कहा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को अब समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। श्रीमती बिंद ने बैठक में आई महिला सभा की सभी पदाधिकारियों से कहा गांव-गांव जाकर पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा किये गए कार्यों को याद कराएं तथा उनको सपमाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम करें। कहा महिलाओं का हित और सम्मान तथा सुरक्षा समाजवादी पार्टी में ही है। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामला सरोज, प्रर्मिला यादव, बबिता सरोज, रन्नौ देवी, वीणा देवी, वंदना देवी, गुड़िया देवी आदि रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *