चित्रकूट: सहायक श्रमायुक्त आर के गुप्ता ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत जनपद में श्रमिकों द्वारा मतदान किए जाने के लिए उन्हें प्रेरित करने के लिए शुक्रवार को धनुष चौराहा में जिला विद्यालय निरीक्षक, उप जिलाधिकारी न्यायिक के साथ श्रमिक अड्डा में मौजूद श्रमिकों को मतदान तिथि को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही श्रमिकों से वार्ता की गई। जिसमें संज्ञान में आया कि श्रमिकों एवं उनके परिवार को मतदान करने में कोई असुविधा नहीं है, उनके द्वारा मतदान किया जाएगा। इस मौके पर पोद्दार इण्टर कॉलिज से सुरेश सिंह, श्रम प्रवर्तन कार्यालय के राजेश द्विवेदी, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।