महाकुम्भ मेले में काम करने वाले कर्मियों को जल्द मिलेगा 10 हजार बोनस नियुक्ति में भी मिलेगी प्राथमिकता

Share

प्रयागराज।नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त साईं तेजा की अध्यक्षता में सफाई कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में सफाई मजदूर यूनियन के प्रदीप और उनके पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।इसके बाद दोपहर 1:30 बजे सफाई मजदूर एकता मंच के अध्यक्ष बलराम पटेल एटक के प्रतिनिधि श्री विशंभर पटेल सहित अन्य प्रतिनिधियों के साथ भी विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिन्दुओं पर सहमति बनी:वेतन बढ़ोतरी:आउटसोर्स कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन बढ़ोतरी के संबंध में शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार नगर निगम शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करेगा।बोनस भुगतान:महा कुम्भ मेले में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को ₹10,000 का बोनस प्रदान करने की प्रक्रिया प्रगति पर है और इसे शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।प्रमोशन प्रक्रिया:सफाई नायक के पद पर पदोन्नति की कार्यवाही जारी है जिसे जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। साथ ही, यथासंभव इन पदों पर आउटसोर्स कर्मियों की नई भर्ती नहीं की जाएगी।नियुक्ति में प्राथमिकतासंविदा/आउटसोर्स कर्मचारियों की मृत्यु की स्थिति में उनके आश्रितों को आउटसोर्सिंग में प्राथमिकता दी जाएगी।मेला कर्मियों की नियुक्ति:मेला कार्य का अनुभव रखने वाले कर्मियों को पद रिक्त होने पर प्राथमिकता के आधार पर नियुक्त करने की संस्तुति की जाएगी।उक्त बिंदुओं पर अगली वार्ता 15 जुलाई 2025 को पुनः किए जाने पर सहमति हुई है। संगठनों के साथ वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई तथा सभी संगठनों द्वारा पूर्ण मनोयोग से स्वच्छता का संकल्प लिया गया।जिससे प्रयागराजवासियों को किसी असुविधा

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *